सिर्फ दो गाय पालकर शुरू कर सकते हैं डेयरी, इस किस्म की गाय पालें... 

हमारे देश में डेयरी सेक्टर तेजी के साथ प्रगति कर रहा है

कमाई के लिहाज से भी डेयरी खोलना फायदे  का कारोबार है

आप भी डेयरी प्रारम्भ करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है

डेयरी की शुरुआत करने से पहले बेसिक चीजें जाननी बहुत जरुरी है 

सबसे पहले अच्छी किस्म के पशुओं के बारे में जानिए अथवा उन्हें ही पालिए

अगर कम पशु पालकर व्यापर स्टार्ट कर रहे हैं तो साहीवाल गाय पालिए

साहीवाल गाय प्रीतिदिन 15 लीटर तक दूध दे सकती हैं

साहीवाल किस्म की सिर्फ दो गाय पालकर भी डेयरी शुरु जा सकती है