क्यों इतनी खास है जमुनापारी बकरी, जानते ही पाल लोगे आप !

हमारे देश में बीते कुछ वर्षो से बकरी पालन में तेजी आई ह

बकरी का दूध काफी फायदेमंद होने से बाजारों में बहुत अधिक बिकता है

सरकार की ओर से भी बकरी पालन की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं

बकरी पालन करने वाले जानकार लोग अधिकतर जमुनापारी किस्म ही पालते हैं

आइए जान लेते हैं जमुनापारी किस्म के बकरियों की खासियत क्या है

जमुनापारी बकरियां 1.5 से 2 लीटर दूध दे  देती हैं

इन बकरियों का दूध दूसरी किस्मो की तुलना में अधिक स्वादिष्ट होता है

जमुनापारी किस्म की बकरियां जीवनकाल में 12-14 बच्चे जन्म देती हैं

इनके बच्चों की ग्रोथ ज्यादा तेजी से होती है, व्यापार के लिए बेस्ट ऑप्शन है