गेहूं की बुवाई में डीएपी(DAP) से भी ताकतवर इस खाद का इस्तेमाल करें

Written by kkk

November 13, 2023

Cloud Banner

डीएपी (DAP) एवं एमएपी (MAP) दोनों का इस्तेमाल मिटटी में बजाई के समय किया जा सकता हैं। 

Cloud Banner

इन दोनों खादों में जो आपको आसानी से मिल जाए। आप उस खाद का इस्तेमाल कर सकते है।

Cloud Banner

 लेकिन एमएपी (MAP) डीएपी (DAP) से ज्यादा ताकतवर खाद होता है। 

Cloud Banner

क्योंकि इसमें फास्फोरस की मात्रा डीएपी (DAP) से अधिक होती है।

Cloud Banner

इसके pH मान भी डीएपी कम होने की कारण अधिक पीएच लेवल वाली मिट्टी में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।

Cloud Banner

 लेकिन इस वर्ष ये खाद पर्याप्त मात्रा में किसानों को मिलेगा।

Cloud Banner

जो किसान भाइयों एमएपी (MAP) का इस्तेमाल पहले अपनी फसल में कर चुके हैं। 

Cloud Banner

ताकि किसानों को पता चल सके, कि वह डीएपी (DAP)के स्थान पर एमएपी (MAP) का इस्तेमाल करें।

Cloud Banner

 क्योंकि डीएपी को लेने में किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,