गेहूं की यह टॉप उन्नत किस्में देंगी 65 क्विंटल/हेक्टेयर उपज, जानें इनकी विशेषताएं

Written by kkk

November 13, 2023

Cloud Banner

 गेहूं की फसल से अच्छी उपज पाने के लिए किसानों को इसकी उन्नत किस्मों का चयन करना चाहिए.

Cloud Banner

 इसी क्रम में आज हम देश के किसानों के लिए गेहूं की 5 उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं, 

Cloud Banner

जो कम टाइम में ही किसानों को अच्छी उपज देने में सक्षम है.

Cloud Banner

 हालांकि, गेहूं की जिन पांच किस्मों की हम बात कर रहे हैं. 

Cloud Banner

वह गेहूं GW 273, HD 4728 (पूसा मलावी), गेहूं HD 3298, गेहूं GW 1142 और

Cloud Banner

जेडब्ल्यू 1201/गेहूं जीडब्ल्यू 273, एचडी 4728(पूसा मालवी), लेक्स एचडी 3298, जेडब्ल्यू 1142, जेडब्ल्यू 1201 हैं,

Cloud Banner

 जो 110 से 125 दिनों में पककर तैयार हो जाती हैं. 

Cloud Banner

इसके सिवाय यह सभी किस्में प्रति हेक्टेयर करीब 65 क्विंटल तक अच्छा उत्पादन देती हैं.