इस गेहूं की करें बुआई , पैदावार होगी अधिक, बीज पर मिली रही 50% सब्सिडी

Written by kkk

November 17, 2023

Cloud Banner

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अरुण कुमार ने बताया कि दरभंगा जिले की जो मिट्टी हैं

Cloud Banner

 उसके लिए डीबीडब्ल्यू 187 गेहूं की बीज उन्नत किस्म की होगी.

Cloud Banner

 हालांकि यहां के किसान 2967 किस्म की बीज अधिकतर उपयोग करते हैं,

Cloud Banner

 लेकिन 187 नई किस्म है और इसमें अधिक पैदावार होगी. 

Cloud Banner

वहीं, मार्केट में इसका दाम 42 से अधिक रुपये प्रति किलो है. 

Cloud Banner

अगर आप अनुदानित दाम पर लेते हैं ब्लॉक से तो 22 रुपये प्रति किलो पड़ता है.

Cloud Banner

 एक बैग की कीमत 880 रुपया है. करीब 50% सब्सिडी मिल रही है. 

Cloud Banner

साथ ही कहा है कि इस गेहूं की बुआई से 22 दिन के बाद इसमें पहला पटवन करना चाहिए .

Cloud Banner

 ये गेहूं 120 दिनों में तैयार हो जाता है.