कैसे करे ई-गन्ना एप से खुद संशोधित मोबाइल नंबर

Written by kkk

November 14, 2023

Cloud Banner

किसानों के पंजीकृत मोबाइल पर गन्ना पर्ची SMS के द्वारा से भेजी जाने लगी है,

Cloud Banner

 लेकिन कई बार किसानों के मोबाइल पर पर्ची नहीं पहुंच रही है,

Cloud Banner

 जिसके कारण से किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Cloud Banner

 मोबाइल चालू न होने के कारण से SMS डिलीवरी फेल्योर होने के चलते गन्ना पर्ची 24 घंटे बाद अपने आप निरस्त हो जा रही है।

Cloud Banner

जिला गन्ना अधिकारी डॉ. खुशीराम भार्गव ने किसानों से गुहार की है कि वे हमेशा अपना मोबाइल चालू रखे।

Cloud Banner

 मोबाइल का इनबॉक्स खाली कर लें, ताकि SMS पहुंच जाए।

Cloud Banner

 इनबॉक्स फुल होने, मोबाइल बंद होने एवं नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने पर पर्ची न पहुंच पाएगी।

Cloud Banner

 DCOने किसानों से गुहार लगाई है की अगर नंबर गलत एवं बंद हो चुका है

Cloud Banner

 तो ई-गन्ना एप के द्वारा से खुद ही सही कर सकते हैं या फिर परिवेक्षक से संपर्क कर सकते हैं।